Type Here to Get Search Results !

राजस्थान हाईकोर्ट एलडीसी ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने,फोटो एवं हस्ताक्षर हेतु निर्देश | Rajasthan Highcourt Ldc |

 





ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश 


सामान्य निर्देश :-


 1. Online आवदेन करने से पूर्व आवेदक अपनी अर्हता जांच लें 


 2. Online आवेदन से पूर्व आवेदक विस्तृत विज्ञापन तथा निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें तथा इन निर्देशों के साथ लगे आवेदन पत्र के प्रारूप का प्रिंट आउट लेकर उसे भरकर अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारियों को जाँच लें ताकि ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके 


 3. केवल ऑनलाइन माध्यम से किया गया आवेदन ही स्वीकार्य होगा , अन्य किसी प्रकार/माध्यम से किया गया आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा | ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि को सायं 5 बजे तक चालू रहेगा एवं उसके पश्चात् उक्त लिंक निष्क्रिय हो जायेगा | अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना ही आवेदन पत्र भर दें |


 4. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन में अपना समस्त विवरण सही भरें 


 5. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे सभी सम्बन्धित दस्तावजों यथा शैक्षणिक प्रमाणपत्र , स्वयं का नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो हस्ताक्षर को आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पूर्व अपने पास रख लें | 


6. आवेदन पत्र में दो प्रकार के रिक्त स्थान ( खाने ) हैं , एक जिसमें आवेदक टाइप करके सूचना भर सकेगा जबकि दूसरे में आवेदक पूर्व निर्धारित विकल्पों में से किसी एक का चयन कर सकेगा | चयन किये जाने वाले विकल्प भी तीन प्रकार के होंगे | कुछ विकल्प ड्रॉपडाउन बॉक्स से तथा कुछ रेडियों बटन क्लिक करके चयनित किये जा सकेंगे | वर्ष , माह एवं दिनांक का एक के बाद एक करके कैलेण्डर से चयन किया जा सकेगा | 

 

फोटो एवं हस्ताक्षर हेतु निर्देश


1. अपने हस्ताक्षर एवं पासपोर्ट साइज का नवीनतम रंगीन फोटो स्कैन करें  


2. अपने हस्ताक्षर एवं रंगीन फोटो प्रत्येक को जेपीजी / जेपीइजी प्रारूप में 10 केबी से 25 केबी की साइज में सेव करें 


3. उक्त स्कैन किये गये फोटो व हस्ताक्षर स्पष्ट एवं भली प्रकार से क्रॉप किए हुए होने चाहिए अर्थात फोटो , हस्ताक्षर के आसपास रिक्त स्थान नहीं रखें 


4. आवेदन पत्र में तारांकित सूचनाओं / विवरण को आवश्यक रूप से भरा जाना है 


5. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के दौरान F5 अथवा ब्राउज़र रिफ्रेश का बटन ना दबाएं 


6. आवेदक एक समय पर एक ही ब्राउज़र एवं टेब का उपयोग करते हुए आवेदन पत्र भरें तथा एक ही समय पर अलग - अलग ब्राउज़र या एक से अधिक टेब का उपयोग करते हुए आवेदन पत्र नहीं भरें 


7. प्रत्येक ऑनलाइन आवेदन के सत्र का समय सीमित है , अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान पेज के ऊपर दर्शित हो रहे शेष समय को नियमित रूप से जाँचते रहें और सीमित समय के दौरान ही आवेदन पत्र को भरना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदक को पुनः नये सिरे से आवेदन पत्र भरना होगा


8. आवेदकों को चाहिये कि वे अपने द्वारा भरे गये विवरण को जाँच कर संतुष्ट हो जाएं कि उनके द्वारा दी गई जानकारी सही प्रकार से भरी गई है । यदि आवेदक सभी जानकारी को सही पाता है एवं वह घोषणा से सहमत है , तो वह सहमति की घोषणा के पेज के नीचे स्थित ' Save and Make Payment ' बटन पर अपेक्षित शुल्क जमा करवाने हेतु क्लिक करें | " आवेदक द्वारा Save and Make Payment ' बटन पर क्लिक करने के बाद भरी गई जानकारी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा 


9. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा फीस के सफलतापूर्वक जमा हो जाने के पश्चात् “ Print Form " पर क्लिक करके अपने आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर उसे सेव कर लें तथा उसका प्रिंट आउट ले लें 


10. यदि परीक्षा फीस सफलतापूर्वक जमा नहीं हुई है , तो आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त नहीं कर पायेगा 


11. आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि वे ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट या अन्य कोई भी दस्तावेज राजस्थान उच्च न्यायालय को नहीं भेजें |


यह वेबसाइट PadhaiLikhai.online सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं,जुड़े रहें 


                            धन्यवाद!