Type Here to Get Search Results !

RAJASTHAN HIGHCOURT LDC VACANCY FULL DETAILS | FORM DATE, SYLLABUS, TYPING SYLLABUS, SALARY QUALIFICATIONS,AGE & ALL DETAILS

       
   
                 RAJASTHAN HIGHCOURT LDC VACANCY FULL DETAILS

 RAJASTHAN HIGHCOURT LDC FULL DETAILS IN HINDI 

  1. कुल पद :- 2755

🔷आवेदन करने की समय सीमा :- 

ऑनलाईन आवेदन करने की समय सीमा तिथि 22.08.2022 (सोमवार) को दोपहर 01.00 बजे से दिनांक 22.09.2022 (गुरुवार) को सायं 05:00 बजे तक | 
ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करने की समय सीमा :- 22.08.2022 ( सोमवार ) को दोपहर 01.00 बजे  से दिनांक 23.09.2022 ( शुक्रवार ) को रात्रि 11:59 बजे तक ।


🔶न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता :-(RAJASTHAN HIGHCOURT LDC EDUCATION QUALIFICATIONS)

1. must be a graduate of any University established by law in India or equivalent examination from any University recognized by the Government for the purpose and 
2. must have basic knowledge of Computer |



🔷आयु (Age):- RAJASTHAN HIGHCOURT LDC AGE 

A candidate for direct recruitment to the Service must have attained the age of 18 years and must not have attained the age of 40 years, 

🔷SYLLABUS :- RAJASTHAN HIGHCOURT SYLLABUS


(1) RAJASTHAN HIGHCOURT LDC PAPER SYLLABUS :- DOWNLOAD PDF

(2) RAJASTHAN HIGH COURT LDC TYPING & EFFICIENCY TEST :- DOWNLOAD PDF




🔶परीक्षा शुल्क :-

उक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु आवेदक द्वारा निम्न राशि परीक्षा शुल्क के रूप में देय होगी 

(1) सामान्य वर्ग / अन्य पिछड़ा वर्ग ( क्रीमीलेयर श्रेणी ) / अति पिछड़ा वर्ग ( क्रीमीलेयर श्रेणी ) / अन्य राज्य के आवेदक ही :- 500/-रूपये

(2) राजस्थान राज्य के अन्य पिछड़ा वर्ग ( नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी ) / अति पिछड़ा वर्ग ( नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी ) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के आवेदक :- 400/-रूपये
(3) राजस्थान राज्य के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के आवेदक / दिव्यांगजन रूपये :- 350 / रूपये

नोट : (i) जिन आवेदकों ने पूर्व में इस कार्यालय द्वारा राजस्थान उच्च न्यायालय में कनिष्ठ न्यायिक सहायक ( Junior Judicial Assistant ) , राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण व जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों ( तालुका विधिक सेवा समितियों एवं स्थाई लोक अदालतों सहित ) में कनिष्ठ सहायक Junior Assistant ) तथा राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी व राजस्थान के जिला न्यायालयों में लिपिक ग्रेड - द्वितीय ( Clerk Grade - II ) के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती 2020 हेतु जारी विज्ञप्ति संख्या 282 दिनांकित 19.03.2020 के क्रम में आवेदन किया था व निर्धारित परीक्षा शुल्क जमा करवाया था , ऐसे आवेदकों हेतु कोई परीक्षा शुल्क देय नहीं है परन्तु उन्हे ऑनलाईन आवेदन पुनः करना होगा |



वेतन :- RAJASTHAN HIGHCOURT LDC SALARY

चयनित अभ्यर्थी नियमानुसार दो वर्ष की अवधि तक रूपये 14,600 /- ( fixed ) प्रतिमाह पारिश्रमिक पर परिवीक्षाधीन प्रशिक्षणार्थी ( Probationer Trainee ) के रूप में रहेंगे परिवीक्षा काल सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर उन्हें नियमानुसार पे - मैट्रिक्स लेवल संख्या L - 5 के अनुसार पे स्केल रू . 20,800-65,900 /- संदेय होगा |



राजस्थान हाई कोर्ट एलडीसी में जिला आबंटन कैसे होगा और फॉर्म भरते समय ध्यान रखने योग्य महत्वपूर्ण बातें :-

1 :- Rajasthan highcourt, राजस्थान राज्य न्यायिक अकादमी,राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण,जिला न्यायालय एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (तालुका विधिक सेवा समितियों एवं स्थाई लोक अदालत सहित) की रिक्तियों के विरूद्ध सफल अभ्यर्थियों की चयन हेतु संस्थावार अनुशंसा,यथासंभव उनके द्वारा चयनित प्राथमिकता के अनुसार किसी एक संस्था हेतु की जायेगी जो कि अभ्यर्थियों द्वारा लिखित परीक्षा एवं कम्प्यूटर परीक्षा ( गति एवं दक्षता परीक्षा ) में अर्जित कुल प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अध्यधीन रहेगी | 

2 :- अभ्यर्थियों को आवेदन करते समय जिला न्यायक्षेत्रों (जिलों के नाम) में से किन्हीं पांच जिला न्यायक्षेत्रों का, प्राथमिकतानुसार चयन करना होगा ।

3 :- गैर- अनुसूचित क्षेत्रों के आवेदक,जिलों का चयन करते समय अनुसूचित क्षेत्रों (TSP Area) के जिलों का चयन नहीं कर सकेंगे
4 :- जिला न्यायालय/जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की रिक्तियों के विरुद्ध चयन हेतु अनुशंसा यथासंभव उनके द्वारा चयनित पांच जिला न्यायक्षेत्रों में से प्राथमिकता के अनुसार किसी एक जिला न्यायक्षेत्र हेतु की जायेगी जो कि अभ्यर्थियों के कुल प्राप्तांकों के आधार पर तैयार की गई मेरिट लिस्ट के अध्यधीन रहेगी | 

5 :- अनुसूचित क्षेत्र ( Tsp Area) के आवेदक ऑनलाईन आवेदन करते समय अनुसूचित क्षेत्र (TSP Area) का स्पष्ट रूप से चयन करें |

7 :- अनुसूचित क्षेत्र ( TSP Area ) के निवासी आवेदक द्वारा अपने अनुसूचित क्षेत्र का प्रथम प्राथमिकता के रूप में चयन नहीं करने की स्थिति में उनके आवेदन पर अनुसूचित क्षेत्र के पदों के लिये विचार नहीं किया जायेगा |
8 :- किसी एक अनुसूचित क्षेत्र (Tsp Area) के निवासी आवेदक किसी अन्य अनुसूचित क्षेत्र का चयन नहीं कर सकेंगे |

9 :- उदयपुर अनुसूचित क्षेत्र में रिक्तिया नहीं होने के कारण इसे अनुसूचित क्षेत्र में नहीं दर्शाया गया है |

ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने हेतु निर्देश 


सामान्य निर्देश :-


 1. Online आवदेन करने से पूर्व आवेदक अपनी अर्हता जांच लें 


 2. Online आवेदन से पूर्व आवेदक विस्तृत विज्ञापन तथा निर्देशों का ध्यानपूर्वक अध्ययन कर लें तथा इन निर्देशों के साथ लगे आवेदन पत्र के प्रारूप का प्रिंट आउट लेकर उसे भरकर अपने द्वारा भरी गई सभी जानकारियों को जाँच लें ताकि ऑनलाइन आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि से बचा जा सके 

 3. केवल ऑनलाइन माध्यम से किया गया आवेदन ही स्वीकार्य होगा , अन्य किसी प्रकार/माध्यम से किया गया आवेदन पत्र स्वीकार्य नहीं होगा | ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक आवेदन करने की निर्धारित अंतिम तिथि को सायं 5 बजे तक चालू रहेगा एवं उसके पश्चात् उक्त लिंक निष्क्रिय हो जायेगा | अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अंतिम तिथि की प्रतीक्षा किये बिना ही आवेदन पत्र भर दें |

 4. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन में अपना समस्त विवरण सही भरें 


 5. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे सभी सम्बन्धित दस्तावजों यथा शैक्षणिक प्रमाणपत्र , स्वयं का नवीनतम रंगीन पासपोर्ट साइज का फोटो हस्ताक्षर को आवेदन पत्र भरने की प्रक्रिया प्रारम्भ करने से पूर्व अपने पास रख लें | 

6. आवेदन पत्र में दो प्रकार के रिक्त स्थान ( खाने ) हैं , एक जिसमें आवेदक टाइप करके सूचना भर सकेगा जबकि दूसरे में आवेदक पूर्व निर्धारित विकल्पों में से किसी एक का चयन कर सकेगा | चयन किये जाने वाले विकल्प भी तीन प्रकार के होंगे | कुछ विकल्प ड्रॉपडाउन बॉक्स से तथा कुछ रेडियों बटन क्लिक करके चयनित किये जा सकेंगे | वर्ष , माह एवं दिनांक का एक के बाद एक करके कैलेण्डर से चयन किया जा सकेगा | 

 

फोटो एवं हस्ताक्षर हेतु निर्देश


1. अपने हस्ताक्षर एवं पासपोर्ट साइज का नवीनतम रंगीन फोटो स्कैन करें  


2. अपने हस्ताक्षर एवं रंगीन फोटो प्रत्येक को जेपीजी / जेपीइजी प्रारूप में 10 केबी से 25 केबी की साइज में सेव करें 


3. उक्त स्कैन किये गये फोटो व हस्ताक्षर स्पष्ट एवं भली प्रकार से क्रॉप किए हुए होने चाहिए अर्थात फोटो , हस्ताक्षर के आसपास रिक्त स्थान नहीं रखें 


4. आवेदन पत्र में तारांकित सूचनाओं / विवरण को आवश्यक रूप से भरा जाना है 

5. ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के दौरान F5 अथवा ब्राउज़र रिफ्रेश का बटन ना दबाएं 


6. आवेदक एक समय पर एक ही ब्राउज़र एवं टेब का उपयोग करते हुए आवेदन पत्र भरें तथा एक ही समय पर अलग - अलग ब्राउज़र या एक से अधिक टेब का उपयोग करते हुए आवेदन पत्र नहीं भरें

7. प्रत्येक ऑनलाइन आवेदन के सत्र का समय सीमित है , अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि ऑनलाइन आवेदन करने के दौरान पेज के ऊपर दर्शित हो रहे शेष समय को नियमित रूप से जाँचते रहें और सीमित समय के दौरान ही आवेदन पत्र को भरना सुनिश्चित करें अन्यथा आवेदक को पुनः नये सिरे से आवेदन पत्र भरना होगा


8. आवेदकों को चाहिये कि वे अपने द्वारा भरे गये विवरण को जाँच कर संतुष्ट हो जाएं कि उनके द्वारा दी गई जानकारी सही प्रकार से भरी गई है । यदि आवेदक सभी जानकारी को सही पाता है एवं वह घोषणा से सहमत है , तो वह सहमति की घोषणा के पेज के नीचे स्थित ' Save and Make Payment ' बटन पर अपेक्षित शुल्क जमा करवाने हेतु क्लिक करें | " आवेदक द्वारा Save and Make Payment ' बटन पर क्लिक करने के बाद भरी गई जानकारी में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा 

9. आवेदकों को सलाह दी जाती है कि परीक्षा फीस के सफलतापूर्वक जमा हो जाने के पश्चात् “ Print Form " पर क्लिक करके अपने आवेदन पत्र की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर उसे सेव कर लें तथा उसका प्रिंट आउट ले लें 

10. यदि परीक्षा फीस सफलतापूर्वक जमा नहीं हुई है , तो आवेदक ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट प्राप्त नहीं कर पायेगा 

11. आवेदकों को निर्देशित किया जाता है कि वे ऑनलाइन आवेदन पत्र का प्रिंट आउट या अन्य कोई भी दस्तावेज राजस्थान उच्च न्यायालय को नहीं भेजें |


यह वेबसाइट PadhaiLikhai.online सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं,जुड़े रहें 

                            धन्यवाद!