Type Here to Get Search Results !

RPSC NEW VACANCY - राजस्व अधिकारी , अधिशाषी अधिकारी , सहायक अभियन्ता (सिविल) | RPSC REVENUE OFFICER, EXECUTIVE OFFICER, ASSISTANT ENGINEER CIVIL VACANCY |

 


राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा सहायक अभियंता सिविल (ASSISTANT ENGINEER CIVIL) के 41 पदों,राजस्व अधिकारी ग्रेड- II (Revenue Officer Grade II) के 14 पदों एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग- IV (Executive Officer Grade IV) के 63 पदों पर भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए जाते हैं | 



नोट :- आयोग द्वारा राजस्व अधिकारी ग्रेड II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग- IV के पदों हेतु एक ही प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया जायेगा। इसलिए अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन में अपनी प्राथमिकता क्रम का अंकन अनिवार्य रूप से करें |


अनिवार्य शैक्षणिक योग्यताएं:- 

 
सहायक अभियंता ( सिविल ) के लिए :-
B.E. ( Civil ) from a University established by law in India or qualifications declared equivalent thereto by the Government |

राजस्व अधिकारी ग्रेड- II एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग- IV ) के लिए :-
Graduate in any discipline from a University established by law in India 

पद क्रम संख्या :- 1,2 व 3 के लिए देवनागरी लिपि में लिखी हिन्दी और एक राजस्थानी बोली का कार्यसाधक ज्ञान होना आवश्यक है |

शैक्षणिक अर्हता संबंधी प्रावधान :-
पद की अपेक्षित शैक्षणिक अर्हता के अंतिम वर्ष में सम्मिलित हुआ हो या सम्मिलित होने वाला व्यक्ति भी आवेदन करने के लिए पात्र होगा , किन्तु उसे आयोग द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षा से पूर्व शैक्षणिक अर्हता अर्जित करने का सबूत देना होगा |


वेतन का रनिंग पे - बैण्ड :-

सहायक अभियंता ( सिविल ) के लिए पे - मैट्रिक्स लेवल L - 14 ( Grade Pay - 5400 / - ) 

राजस्व अधिकारी ग्रेड- I के लिए पे - मैट्रिक्स लेवल L - 12 ( Grade Pay 4800 / - ) 

अधिशाषी अधिकारी वर्ग- IV के लिए पे - मैट्रिक्स लेवल L - 11 ( Grade Pay -4200 / - )

नोट : - राज्य सरकार के नियमानुसार परिवीक्षाकाल में नियत मासिक वेतन ( Fix Pay ) देय होगा 

आयु सीमा:-
दिनांक 01.01.2023 को न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 40 वर्ष से कम होनी चाहिये 

निर्देश :- 
अभ्यर्थियों का चयन प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा । आवश्यकता पड़ने पर आयोग द्वारा उत्तरपत्रक / उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में स्केलिंग / मोडरेशन / नॉर्मलाईजेशन ( सामान्यीकरण ) पद्धति को अपनाया जा सकेगा |


Form भरने की दिनांक:-
दिनांक 29.08.2022 से दिनांक 27.09.2022 रात्रि 12-00 बजे तक 

नोट:- 
उक्त पद हेतु ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से पूर्व सर्वप्रथम अभ्यर्थी आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने के सम्बन्ध में दिये गये दिशा - निर्देशों (Instructions for Applicants),विस्तृत विज्ञापन एवं संबंधित सेवा नियम का अध्ययन आवश्यक रूप से कर लेंवे तदुपरान्त ही अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन करें | आयोग की वेबसाईट पर उपलब्ध अभ्यर्थियों के लिए दिशा - निर्देश ( Instructions for Applicants ) विज्ञापन का ही भाग / हिस्सा माना जायेगा |

नोट :- 
यदि कोई अभ्यर्थी अपने Online आवेदन पत्र में संशोधन करना चाहता है,तो आवेदन की अवधि के दौरान एवं आवेदन पत्र की अंतिम दिनांक के पश्चात् 10 दिवस के भीतर निर्धारित शुल्क रूपये 500 /- देकर Online संशोधन आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध दिशा - निर्देशानुसार ) कर सकता है | इसके पश्चात् किसी प्रकार का संशोधन / परिवर्तन स्वीकार नहीं किया जाएगा एवं ऐसी किसी भी त्रुटि का सम्पूर्ण दायित्व अभ्यर्थी का ही होगा | 
आयोग द्वारा प्रथम घोषित परीक्षा आयोजन की तिथि से 45 दिवस पूर्व 10 दिन के लिए ऑनलाईन ऐडिट हेतु विकल्प खोला जायेगा जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी के फोटो , नाम , पिता के नाम , जन्म तिथि एवं लिंग के अतिरिक्त अन्य संशोधन किये जा सकते है |


परीक्षा शुल्क 
( क ) सामान्य ( अनारक्षित ) वर्ग एवं राजस्थान के क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के आवेदक हेतु :-350/- रुपये

( ख ) राजस्थान के नॉन क्रीमीलेयर श्रेणी के पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग ( EWS ) के आवेदक हेतु :-250/- रुपये 

( ग ) निःशक्तजन,राजस्थान की अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति वर्ग तथा जिनकी पारिवारिक आय 2.50 लाख से कम है,के आवेदकों हेतु :- 250/- रुपये 

( घ ) टी.एस.पी क्षेत्र के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जन जाति एवं बारां जिले की समस्त तहसीलों के सहरिया आदिम जाति के आवेदकों हेतु :- 150/- रुपये 

नोट :- राजस्थान राज्य से भिन्न अन्य राज्यों के अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का अभ्यर्थी माना जाएगा | अतः ऐसे आवेदकों को सामान्य ( अनारक्षित ) वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क देना होगा |


इसका सिलेबस कल वेबसाइट पर डाल दिया जाएगा,जिसकी सूचना आपको टेलीग्राम पर दे दी जाएगी

 ज्वाइन टेलीग्राम :- यहां क्लिक करें