Type Here to Get Search Results !

CET GRADUATION LEVEL - ADMIT CARD जारी | CET स्नातक स्तर के प्रवेश पत्र जारी हुए | Rsmssb admit card | cet admit card download |


CET GRADUATION LEVEL - ADMIT CARD जारी 

       परीक्षार्थियों के लिए मुख्य अनुदेश

1. परीक्षा प्रारम्भ होने के निर्धारित समय से एक घंटा पहले तक परीक्षा केन्द्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति होगी । अर्थात परीक्षा केन्द्र का प्रवेश द्वार ठीक 1 घंटे पूर्व बंद हो जायेगा , इसके पश्चात किसी प्रकार से प्रवेश नहीं दिया जावेगा । 

2. परीक्षा प्रारम्भ होने के लिए नियत समय से 1 घन्टा 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर आवश्यक रूप से उपस्थित हो जावे ताकि तलाशी एवं पहचान कार्य पूर्ण हो सके देरी पर तलाशी में समय लगने के कारण परीक्षा में शामिल होने से वंचित हो सकते हैं , इसके लिए परीक्षार्थी स्वयं उतरदायी होंगे ।

3. परीक्षार्थी ई - प्रवेश पत्र की प्रविष्टियों को ध्यान पूर्वक देख लें यदि इनके बारे में कोई आपत्ति हो तो परीक्षा के पश्चात निर्धारित समयावधि में SSO के माध्यम से ऑनलाईन ही स्वंय के स्तर पर सुधार कर लेवें । किसी भी स्थिति में ऑफलाईन संशोधन स्वीकार नहीं होगा ।

कोरोना ( कोविङ -19 ) वैश्विक महामारी से बचाव के लिए सामाजिक दूरी से सम्बन्धित जारी दिशा निर्देशों की पालना के साथ परीक्षार्थी को परीक्षा केन्द्र पर मास्क लगाकर आना अनिवार्य है , बिना मास्क के परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जायेगा 

ई - प्रवेश पत्र प्रोविजनल है , परीक्षार्थी को परीक्षा में बैठने से पूर्व अपनी पात्रता के सम्बन्ध में संतुष्ट हो जाना चाहिए 


परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्र पर निम्न सामग्री लानी है :-

ई - एडमिट कार्ड , 2.5 C.M. X2.5 C.M. साइज का नवीनतम रंगीन फोटो ( प्रत्येक परीक्षा / प्रश्न पत्र के लिए पृथक पृथक ) ( उपस्थिति पत्रक पर चिपकाने हेतु ) , नीले रंग की स्याही का पारदर्शी बॉल पेन , पहचान हेतु एक अतिरिक्त फोटोयुक्त पहचान प्रमाणपत्र ( मूल ) जैसे : - मतदाता पहचान कार्ड , आधार कार्ड , पेनकार्ड , पासपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक | पहचान प्रमाण पत्र की छाया प्रति मान्य नहीं है । 


ADMIT CARD DOWNLOAD करें :- click here


❖ RPSC & RSMSSB & OTHER भर्ती संबंधित न्यूज़ सबसे पहले पाएं,नोट्स डाउनलोड करें,फ्री में क्विज दें नीचे दिए गए टेलीग्राम को ज्वाइन करें :- JOIN NOW


यह वेबसाइट PadhaiLikhai.online सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं,जुड़े रहें 


                            धन्यवाद!