CET SENIOR SECONDARY LEVEL SYLLABUS - समान पात्रता परीक्षा सिलेबस
CET SENIOR SECONDARY LEVEL SYLLABUS -
समान पात्रता परीक्षा ( सीनियर सैकण्डरी स्तर ) हेतु पाठ्यक्रम
पाठ्यक्रम विवरण:-
राजस्थान का इतिहास , कला , सांस्कृतिक ,
साहित्य परंपरा और विरासत :-
● प्राचीन सभ्यताएं कालीबंगा आहड , गणेश्वर , बालाथल और बराठ
● राजस्थान के इतिहास की महत्वपूर्ण ऐतिहासिक घटनाएं प्रमुख राजवंश उनकी प्रशासनिक व राजस्व व्यवस्था , सामाजिक - सांस्कृतिक आयाम
● स्थापत्य कला की प्रमुख विशेषताएं किले एवं स्मारक कलाएं , चित्रकलाएं और हस्तशिल्प
● राजस्थान में स्वतन्त्रता आन्दोलन , राजनीतिक जनजागरण एवं प्रजामण्डल आन्दोलन
● राजस्थान का एकीकरण लोक भाषाएँ ( बोलियाँ ) एवं साहित्य
● लोक संगीत एवं लोक नृत्य
● सन्त , कवि , योद्धा , लोक देवता एवं लोक देवियों
● मेले एवं त्यौहार , रीति रिवाज देशभूषा तथा आभूषण
RAJASTHAN CET SYLLABUS भारत एवं राजस्थान का भूगोल :-
●भारत के भौतिक स्वरूप पर्वत , पठार , मरुस्थल एवं मैदान प्रमुख नदिया , बांध , झीलें एवं सागर वन्य जीव एवं अभयारण्य |
● राजस्थान के प्रमुख भौतिक स्वरूप जलवायु दशाएं बनस्पति एवं मृदाएं नदियां बांध एवं झीलें राजस्थान के प्राकृतिक संसाधन खनिज सम्पदा , वन सम्पदा , जल संसाधन , पशु सम्पदा वन्य जीव अभयारण्य एवं संरक्षण जनसंख्या वृद्धि धनत्व , साक्षरता एवं लिंगानुपात, प्रमुख जनजातियाँ,राजस्थान में पर्यटन
राजस्थान पर विशेष बल के साथ भारतीय
राजनीतिक व्यवस्था :-
● भारतीय संविधान की प्रकृति प्रस्तावना ( उद्देशिका ) मौलिक अधिकार राज्य के नीति निर्देशक तत्व एवं मौलिक कर्तव्य ।
● राजस्थान की राजनीतिक एवं प्रशासनिक व्यवस्था राज्यपाल , मुख्यमंत्री , राज्य विधानसभा उच्च न्यायालय , राजस्थान लोक सेवा आयोग , राज्य निर्वाचन आयोग , राज्य सूचना आयोग , राज्य मानव अधिकार आयोग राज्य का मुख्य सचिव , जिला प्रशासन
● स्थानीय स्वशासन एवं पंचायती राज
राजस्थान की अर्थव्यवस्था :-
● राजस्थान में कृषि एवं आर्थिक विकास - राजस्थान की प्रमुख फसले , कृषि आधारित उद्योग प्रमुख सिचाई परियोजनाएँ , मरू भूमि के विकास सम्बन्धी परियोजनाएँ हस्तशिल्प उद्योग , बेरोजगारी , सूखा और अकाल
● राजस्थान में विभिन्न कल्याणकारी योजनायें , महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम ( MNREGA ) , विकास संस्थायें लघु उद्यम एवं वित्तीय संस्थाय पंचायती राज संस्थाओं की ग्रामीण विकास में भूमिका
● राजस्थान का औद्योगिक विकास प्रमुख उद्योग एवं औद्योगिक क्षेत्र लघु कुटीर एवं ग्रामोद्योग
● राजस्थान में ऊर्जा के विभिन्न स्त्रोत जल विद्युत तापीय अणु पवन एवं सौर ऊर्जा
दैनिक विज्ञान ( EVERYDAY SCIENCE ) :-
● भौतिक एवं रासायनिक परिवर्तन ( Physical and Chemical Changes ) : ऑक्सीकरण एवं अपचयन अभिक्रियाएँ ( Oxidation : and reduction reactions ) ; उत्प्रेरक ( Catalysts ) ।
● धातु , अधातु एवं इनके प्रमुख यौगिक ( Metals , non - metals and their important compounds ) ; सामान्य जीवन में प्रयुक्त कुछ महत्वपूर्ण यौगिक ( Some important compounds used in daily life )
● कार्बन तथा कार्बन के महत्वपूर्ण यौगिक ( Carbon and important compounds of carbon ) ; हाईड्रोकार्बन ( Hydrocarbons ) ; कार्बन के अपररूप ( Allotropes of carbon ) ; क्लोरोफ्लुओरो कार्बन या फ़ियॉन ( Chloro - Fluoro Carbon or Freons ) : सी . .एन.जी . ( Compressed Natural Gas ) ; बहुलक ( Polymers ) ; साबुन एवं अपमार्जक ( Soap and detergents )
● प्रकाश का परावर्तन व इसके नियम ( Reflection of light and its laws ) ; प्रकाश का वर्ण विक्षेपण ( Dispersion of light ) ; लेंस के प्रकार ( Types of lenses ) ; दृष्टि दोष तथा उसका निवारण ( Defects of vision and their corrections )
● अंतरिक्ष एवं सूचना प्रौद्योगिकी ( Space and information technology ) ; भारत का अंतरिक्ष अनुसंधान कार्यक्रम ( Space research programme of Indial ; सूचना प्रौद्योगिकी ( Information technology )
● आनुवंशिकी से सम्बन्धित सामान्य शब्दावली ( General terminology related to genetics ) ; मेण्डेल के आनुवंशिकता के नियम ( Mendel's law of inheritance ) ; गुणसूत्रों की संरचना ( Structure of Chromosomes ) ; न्यूक्लिक अम्ल ( Nucleic Acids ) ; प्रोटीन संश्लेषण का केन्द्रीय सिद्धान्त ( Central dogma of protein synthesis ) ; मनुष्य में लिंग निर्धारण
● पर्यावरण अध्ययन ( Environmental study ) पारिस्थितिक तन्त्र की संरचना ( Structure of ecosystems ) ; पारिस्थितिक तन्त्र के जैविक घटक ( Biotic factors of ecosystem ) पारिस्थतिक तंत्र में ऊर्जा प्रवाह ( Energy flow in ecosystem ) ; जैव भू रसायनिक चक्र ( Blogeochemical cycles ) ; जैव प्रौद्योगिकी सामान्य जानकारी ( Biotechnology General information ) ; जैव - पेटेन्ट ( Bio - patent ) ; नई पादप किस्मों का परिवर्धन ( Development of new plant varieties ) ; ट्रांसजेनिक जीव या पराजीनी जीव ( Transgenic organisms )
● जन्तुओं का आर्थिक महत्व ( Economic Importance of animals ) ; पादपों का आर्थिक महत्व
● रक्त समूह ( Blood groups ) ; रक्ताधान ( Blood transfusion ) आर.एच. कारक ( Rh factor ) रोगाणु तथा मानव स्वास्थ्य ( Pathogens and human health ) ; कुपोषण तथा मानव स्वास्थ्य ( Malnutrition and human health ) मानव रोग कारण एवं निवारण ( Human disease Causes and cures )
तार्किक विवेचन एवं मानसिक योग्यता:-
-वैदिक विधि से पूर्ण संख्याओं का वर्ग , घनफल , वर्गमूल घनमूल ( 6 अंकों की संख्याओं तक ) ।
>-गुणनखण्ड बहुपद के गुणनखण्ड समीकरण , दो यरों वाले रैखिक समीकरण , द्विघात समीकरण , लघुगणक
-अनुपात समानुपात प्रतिशतता लाभ - हानि , साझा सरल व्याज , चक्रवृद्धि ब्याज बट्टा
-एक बिन्दु पर बनने वाले कोण एवं रेखाएँ . सरल रेखीय आकृतियों , त्रिभुजों की सर्वांगसमता , समरूप त्रिभुज कार्तीय निर्देशांक पद्धति , दो बिन्दुओं के मध्य दूरियाँ , दो बिन्दुओं के मध्य दूरियों का आन्तरिक एवं बाह्य विभाजन
-समतल आकृतियों का क्षेत्रफल , वृत्त की परिधि एवं क्षेत्रफल , धन , धनाम , गोले शंकु तथा बेलन के पृष्ठीय क्षेत्रफल एवं आयतन ।
-कोण एवं उनके माप , न्यून कोणों के त्रिकोणमितीय अनुपात , त्रिकोणमितीय सर्वसमिकाएँ , ऊँचाई दूरी की सामान्य समस्याएँ ।
-आँकड़ों का चित्रों द्वारा निरूपण केन्द्रीय प्रवृत्ति के माप , माध्य विचलन , जन्म - मृत्यु सांख्यिकी एवं सूचकांक
-साधारण मानसिक योग्यता
-तर्कशक्ति और विश्लेषणात्मक योग्यता
RAJASTHAN CET SYLLABUS Language Knowledge:-
सामान्य हिन्दी:-
सन्धि और संधि विच्छेद
सामासिक पदों की रचना और समास - विग्रह
उपसर्ग ।
प्रत्यय ।
पर्यायवाची शब्द |
विपरीतार्थक ( विलोम ) शब्द ।
अनेकार्थक शब्द ।
शब्द - युग्म |
संज्ञा , सर्वनाम , विशेषण अव्यय क्रिया ।
शब्द - शुद्धि अशुद्ध शब्दों का शुद्धीकरण और शब्दगत अशुद्धि का कारण ।
वाक्य - शुद्धि अशुद्ध वाक्यों का शुद्धीकरण और वाक्यगत अशुद्धि का कारण ।
वाक्यांश के लिए एक सार्थक शब्द ।
मुहावरे और लोकोक्तियाँ ।
अंग्रेजी के पारिभाषिक ( तकनीकी ) शब्दों के समानार्थक हिन्दी शब्द |
कार्यालयी पत्रों से सम्बन्धित ज्ञान ।
General English :-
Tenses / Sequence of Tenses
Voice : Active and Passive
Narration Direct and Indirect
Use of Articles and Determiners
Use of Prepositions
Translations of Simple ( Ordinary / Common ) Sentences from Hindi to English and vice - versa . Glossary of official , Technical Terms ( with their Hindi Versions )
Synonyms
Antonyms
One word substitution
Comprehension of a given passage
Knowledge of writing letters : Official , Demi Official , Circulars and Notices .
कम्प्यूटर का ज्ञान :-
● Characteristics of Computers
● Computer Organization including RAM , ROM , File System , Input & Output Devices .
● MS - Office ( Exposure of word , Excel / Spread Sheet , Power Point )
RAJASTHAN CET SYLLABUS समसामयिक घटनाएं :-
● राजस्थान भारतीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय महत्व की प्रमुख समसामयिक घटनाएं एवं मुद्दे ।
● वर्तमान में चर्चित व्यक्ति स्थान एवं संस्थाएं ।
● खेल एवं खेलकूद संबंधी गतिविधियां ।
📃 SYLLABUS की PDF डाउनलोड करें :- DOWNLOAD NOW
❖ RPSC & RSMSSB & OTHER भर्ती संबंधित न्यूज़ सबसे पहले पाएं,नोट्स डाउनलोड करें,फ्री में क्विज दें नीचे दिए गए टेलीग्राम को ज्वाइन करें :- JOIN NOW
यह वेबसाइट PadhaiLikhai.online सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं,जुड़े रहें
धन्यवाद!