Type Here to Get Search Results !

Mgsu Form 2023 - Mgsu Admission form 2023 - Information,Last date,Fees

MGSU Exam Form 2023

maharaja ganga singh university form 2023 | mgsu form 2023 | mgsu form last date | mgsu form fees | mgsu University form documents | महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी फॉर्म 2023 |mgsu University form kese bhare | Mgsu University Exam Form 2023


Mgsu University Exam Form 2023

MGSU ADMISSION FORM 2023 INFORMATION
MGSU FORM START DATE 6 January 2023
MGSU FORM LAST DATE 20 January 2023
MGSU FORM FEES नीचे चार्ट दिया गया है



    Mgsu Form 2023 - मुख्य परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने हेतु
    दिशा निर्देश :-

     

    Mgsu Admission Form 2023 - मुख्य परीक्षा 2023 के लिए दिनांक 06.01.2023 से ऑन लाईन परीक्षा / नामांकन आवेदन पत्र भरवाए जा रहे है ।


    Mgsu Admission form आवेदन पत्र भरने की प्रारम्भिक व अंतिम दिनांक निम्न है :-

    mgsu University form 2023


    Mgsu Form 2023 ऑन लाईन परीक्षा / नामांकन आवेदन पत्र भरने सम्बन्धी दिशा - निर्देश निम्नानुसार है :-


    1- नियमित एवं स्वयंपाठी अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा आवेदन पत्र के साथ ही नामांकन आवेदन पत्र ( जो छात्र नामांकित नहीं है ) ऑनलाईन भरे जाएगे । अहंकारी ( पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले नियमित एवं स्वयंपाठी अभ्यर्थियों को नामाकन आवेदन पत्र के साथ अहंकारी परीक्षा की अंकतालिका की मूल प्रति एवं माइग्रेशन प्रमाण पत्र संलग्न कर नामांकन आवेदन पत्र पृथक से संबंधित महाविद्यालय में जमा कराना होगा । 

    2 - निम्नलिखित महाविद्यालयों में छात्र संख्या अधिक होने के कारण उनके सामने अंकित पाठ्यक्रम में स्वयंपाठी छात्राएं आवेदन नहीं करें :-

     

    3 - स्नातक प्रथम वर्ष एवं स्नातकोत्तर पूर्वाद्ध के जिन विषयों में प्रायोगिक परीक्षा आयोजित होती है उनमें स्वयंपाठी परीक्षार्थी के रूप में आवेदन की अनुमति नहीं होगी ।


    4 - परीक्षा / नामांकन आवेदन पत्र भरने के पश्चात् पांच कार्य दिवस में समस्त आवश्यक / वांछित दस्तावेजों सहित संबंधित महाविद्यालय में जमा करावे ,आवेदन पत्र संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं होने पर परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी । 


    5 - जो छात्र किसी कारणवश विश्वविद्यालय परीक्षा -2022 में सम्मिलित नहीं हुए हैं , उनका परीक्षा आवेदन पत्र पूर्व की परीक्षा ( 2020/2021 ) के रोल नं . से ही खुलेगा । इसके अतिरिक्त किसी कारणवश परीक्षा फॉर्म नहीं खुलने पर अपनी अंतिम परीक्षा की अंकतालिका सहित प्रार्थना पत्र mgsuexam2020@gmail.com मेल आई डी पर प्रेषित करें । 


    6 - स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं में जो अभ्यर्थी विश्वविद्यालय अध्यादेश 169 - D / E के अन्तर्गत अंक सुधार ( Improvement ) के लिए आवेदन करते हैं , उन्हें पूर्व में उतीर्ण की गई कक्षा की मूल अंकतालिका तथा यदि उपाधि जारी हो तो मूल उपाधि आवेदन पत्र के साथ संलग्न करनी आवश्यक है ।

    7 - जिन छात्रों का पुनर्मूल्यांकन परिणाम घोषित नहीं हुआ है , ऐसे छात्र विश्वविद्यालय अध्यादेश 157 - A ( 15 ) के अनुसार मुख्य परीक्षा 2022 के परिणाम के अनुसार जिस कक्षा के लिए पात्र हैं , उस कक्षा के लिए निर्धारित समयावधि में ऑन लाईन आवेदन पत्र भरें , पुनर्मूल्यांकन के पश्चात् यदि इनका परिणाम परिवर्तित होता है ( फेल से ईएफपीएस , ईएफपीटी या पूरक ) तो इनके द्वारा भरे गए आवेदन पत्र को अगली उच्च कक्षा में स्थानान्तरित कर दिया जाएगा । परीक्षा आरंभ होने की तिथि से सात दिवस पूर्व तक आवेदन पत्र अगली उच्च कक्षा में परिवर्तन नहीं होने पर संबधित महाविद्यालय से प्रवेश / अनुमति पत्र में परिवर्तन करावें । 


    8 - पूरक परीक्षा- 2022 में प्रविष्ट हुए परीक्षार्थियों के मुख्य परीक्षा- 2022 हेतु परीक्षा आवेदन पत्र पूरक परीक्षा के रोल नं . से खुलेंगें । चूंकि पूरक परीक्षा- 2022 का परिणाम घोषित हो चुका है इसलिए पूरक परीक्षा- 2022 में प्रविष्ट हुए परीक्षार्थियों को पृथक से अवसर नहीं दिया जाएगा ।


    महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित न्यूज,गैस पेपर,किताबें आदि प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें :-  JOIN NOW

    SEARCH IN TELEGRAM :- @MGSU_UNIVERSITY & JOIN


    9 - किसी विद्यार्थी द्वारा त्रुटिवश गलत श्रेणी ( नियमित / पूर्व / स्वयंपाठी ) में परीक्षा आवेदन भरे जाने पर वेबसाईट पर दिये गए विकल्प पर प्रोसिड कर अंतिम तिथी तक निर्धारित शुल्क ऑनलाइन जमा करवा कर वांछित श्रेणी में आवेदन पत्र परिवर्तित किया जा सकता है । श्रेणी परिवर्तन उपरांत परीक्षा फॉर्म का रि प्रिंट कर महाविद्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित करें ।


    10 - श्रेणी / अंक सुधार हेतु स्नातक एवं स्नातकोत्तर ( वार्षिक पद्वति ) परीक्षार्थियों के लिये प्रावधान :-


    a. विश्वविद्यालय अधिनियम 169 - ई- ( i ) के तहत स्नातक अंतिक वर्ष एवं स्नातकोत्तर पूर्वाद्व / उत्तरार्द्ध ( वार्षिक पद्धति ) परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी जो श्रेणी / अंक सुधार हेतु परीक्षा में सम्मिलित होना चाहते हैं उन्हें ( सैन्द्वातिक एवं प्रायोगिक प्रश्न पत्र सहित ) सभी प्रश्न - पत्रों में परीक्षा देनी होगी । 

    b . विश्वविद्यालय अधिनियम 169 ई - ( ii ) के तहत स्नातकोत्तर पूर्वाद्व / उत्तरार्द्ध ( वार्षिक पद्धति ) परीक्षा 2022 में उत्तीर्ण परीक्षार्थी एक या अधिकतम दो प्रश्न पत्र ( सैन्द्वातिक ) में अंक सुधार हेतु आवेदन कर सकते हैं । प्रायोगिक प्रश्न पत्रों में अंक सुधार की सुविधा नहीं 


    c . विश्वविद्यालय अधिनियम 169 - डी के तहत महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय से पिछले वर्षों से स्नातकोत्तर उत्तीर्ण परीक्षार्थी , पूर्वाद्ध एवं उत्तरार्द्ध के सभी विषयों ( सैद्धातिक एवं प्रायोगिक प्रश्न पत्र सहित ) में एक साथ श्रेणी सुधार हेतु वर्तमान पाठ्यक्रमानुसार उन्हीं विषयों में इस अधिनियम के तहत इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं । 


    d . विश्वविद्यालय अधिनियम 179 के तहत महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के अलावा सभी मान्य विश्वविद्यालयों से पिछले वर्षों से एम.ए. / एम . कॉम . उत्तीर्ण परीक्षार्थी , पूर्वाद्ध एवं उत्तरार्द्ध के सभी विषयों ( सैद्धातिक एवं प्रायोगिक प्रश्न पत्र सहित ) में एक साथ श्रेणी सुधार हेतु वर्तमान पाठ्यक्रमानुसार उन्हीं विषयों में इस अधिनियम के तहत इस परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं 


    e . स्नातकोत्तर के परीक्षार्थी को पूर्ण अनुत्तीर्ण रहने पर सैद्धातिक एवं प्रायोगिक प्रश्न पत्रों सहित पुनः प्रविष्ट होने के लिए आवेदन पत्र प्रस्तुत करना होगा । 



    11 - विश्वविद्यालय अध्यादेश 153 बी के अनुसार स्नातक स्तर पर पाठ्यक्रम के दौरान तीन वर्षों से अधिक का अन्तराल होने पर अन्तिम उत्तीर्ण परीक्षा निरस्त होगी तथा उसे पिछली कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित होना होगा । स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम में तीन वर्ष से अधिक का अन्तराल होने पर विश्वविद्यालय अधिनियम के अनुसार न्यूनतम उत्तीर्णाक ही श्रेणी निर्धारण हेतु जोड़ें जायेगें । 


    12 - विश्वविद्यालय अधिनियम 168 ए एवं बी के प्रावधानों के अनुसार परीक्षार्थी एक वर्ष में दो डिग्रीयों की परीक्षा नहीं दे सकते हैं अन्यथा परीक्षार्थी की दोनों परीक्षाएं निरस्त करने का प्रावधान है । 


    13 - बी.ए. / बी.एस.सी. एडीशनल परीक्षा में मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक उत्तीर्ण परीक्षार्थी केवल एक ऐसे विषय में परीक्षा में सम्मिलित हो सकेंगें जिनका चयन पूर्व में उत्तीर्ण स्नातक / स्नातकोत्तर परीक्षा में नहीं किया हो । उन्हें एडीशनल विषय के पार्ट प्रथम / द्वितीय / तृतीय के सभी प्रश्न पत्र वर्तमान सिलेबस के अनुसार एक ही वर्ष में उत्तीर्ण करने होगें । 


    14 - आवेदन पत्र ऑनलाईन जमा होने के पश्चात् तीन प्रतियों में आवेदन पत्र प्रिंट कर दो प्रति ( महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय कॉपी ) समस्त दस्तावेजों के साथ निर्धारित अवधि में सम्बन्धित महाविद्यालय में जमा करावें । आवेदन पत्र की स्टूडेंट प्रति अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से अपने पास सुरक्षित रखें ।



    MGSU University Form 2023 - परीक्षा 2023 के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क निम्नानुसार होगा

    UNIVERSITY FORM FEES :-




    ❖ DOWNLOAD OFFICIAL NOTIFICATION PDF :-  DOWNLOAD PDF



    महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय से संबंधित न्यूज,गैस पेपर,किताबें आदि प्राप्त करने के लिए टेलीग्राम चैनल को जॉइन करें :-  JOIN NOW


    YOUR QUESTIONS :- maharaja ganga singh university form 2023 

     mgsu form 2023 | mgsu form last date | mgsu form fees | mgsu University form documents | महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय यूनिवर्सिटी फॉर्म 2023 |, महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के फॉर्म हुए स्टार्ट,

    M.Phil. 
    B.A., B.Sc., B.Com. Part I & III (Regular/Ex), 
    B.B.A.,B.C.A. Part I, III,  
    B.F.A. Part-I, III & IV (Regular/Ex.) 
    M.A., M.Sc., M.Com. (Final) 
    (Regular/Ex & NC) 
    B.P Ed./B.Ed./B.Ed. (Special)/M.Ed. Part I &II 
    B.A. B.Ed./B.Sc. B.Ed. Part I,II,III &IV 
    PGDCA  
    B.A., B.Sc., B.Com. Part I,II & III (NC) 
    B.A.,B.Sc. (Additional) 
    B.A./B.Sc. Hons. (Geography/History) Part I,II & III, 
    B.Lib., Diploma Courses  
    B.A., B.Sc., B.Com. Part II (Regular/Ex) 
    B.B.A.,B.C.A. Part II,  
    B.F.A. Part-II (Regular/Ex.) 
    M.A., M.Sc., M.Com. (Pre) 
    (Regular/Ex & NC) 
    LL.M. Part I/II form,mgsu University form document ,mgsu ba University form,mgsu bsc University form,mgsu ma University form,mgsu mcom University form,mgsu msc University,mgsu bed University form,




    यह वेबसाइट PadhaiLikhai.online सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं,जुड़े रहें 


                                धन्यवाद!

     

    RAJASTHAN CET EXAM SYLLABUS :- DOWNLOAD 

    RAS MAINS SYLLABUS :- DOWNLOAD

    RAS PRE SYLLABUS :- DOWNLOAD

    LDC SYLLABUS :- DOWNLOAD

    CET IMPORTANT TOPIC :- DOWNLOAD

    RO & EO SYLLABUS :- DOWNLOAD

    BSTC SYLLABUS :- DOWNLOAD