Type Here to Get Search Results !

Rajasthan CET Cut Off 2023 - Graduation Level

Rajasthan CET Cut Off 2023 

CET EXAM में राजस्थान की लगभग 8 भर्तियों को शामिल किया गया है | इसमें राजस्थान होमगार्ड अधीनस्थ सेवा की प्लाटून कमांडर भर्ती, राजस्थान अभियांत्रिकी अधीनस्थ सिंचाई सेवा की जिलेदार और पटवारी भर्ती, राजस्थान अधीनस्थ लेखा सेवा की कनिष्ठ लेखाकार भर्ती, राजस्थान राजस्व लेखा अधीनस्थ सेवा की तहसील राजस्व लेखाकार भर्ती, राजस्थान महिला अधिकारिता अधीनस्थ सेवा की पर्यवेक्षक महिला अधिकारिता भर्ती, राजस्थान एकीकृत बाल विकास अधीनस्थ सेवा की पर्यवेक्षक भर्ती, राजस्थान कारागार अधीनस्थ सेवा की उप जेलर भर्ती, राजस्थान समाज कल्याण अधीनस्थ सेवा की छात्रावास अधीक्षक सेकंड ग्रेड भर्ती शामिल है | इन सभी भर्तियों के लिए अभ्यर्थी का राजस्थान सीईटी ग्रेजुएट लेवल एग्जाम Qualify करना अनिवार्य है |

 

Rajasthan CET Graduation Level Cut Off 2023 - सीईटी कट ऑफ

    Rajasthan CET Cut Off 2023 - Graduation Level

    इस प्रकार की पिछली भर्तियों को देखा जाए जिनमें 15 गुणा विधार्थी पास करने का उल्लेख होता है,उन भर्तियों में कट ऑफ का अंदाजा लगाना काफी मुश्किल हो जाता है,जैसे ग्राम विकास अधिकारी परीक्षा में लगभग 35 से 37 गुणा बच्चे पास किए गए थे और कट ऑफ काफी कम गई थी

    अगर ऑल ओवर पंद्रा गुणा पास किए तो CET GRADUATION LEVEL EXAM में 80-90 प्रश्न सही है, वह आगे की तैयारी कर सकते है |

    और अगर भर्ती वाइज पंद्रा गुणा पास किए तो ज्यादा भी जा सकती हैं ,और डिपार्टमेंट न्यूनतम अंक भी जारी कर सकता हैं ( जैसे REET परीक्षा में न्यूनतम अंक घोषित किए गए थे ) |

    क्योंकि इस प्रकार की परीक्षाओं में पहले से पता लगाना मुश्किल होता हैं ,इसलिए जिसके 80 से 90 नंबर बन रहे हैं,वह तैयारी कर सकते है,क्योंकि अगर मेरिट ज्यादा गई तो अपनी तैयारी वेस्ट नहीं जाएगी, किसी अन्य परीक्षा में काम आ जाएगी,लेकिन अगर अपने मेरिट का सोच सोच के आगे की पढ़ाई ना करें और मेरिट कम चली जाए तो काफी नुकसान हो सकता है,उम्मीद करता हु आपको समझ आ गया होगा



    समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर ) Rajasthan CET Exam 

    के संबंध में सामान्य दिशा निर्देश :- 

    1. समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर ) मात्र एक पात्रता परीक्षा है । Rajasthan CET Exam Graduation Level में सम्मिलित पद पर भर्ती सुसंगत सेवा नियमों के उपबंधों के अनुसार की जायेगी । किसी अभ्यर्थी का समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित होने तथा स्कोर अर्जित कर लेना मात्र ही उसे नौकरी की गारंटी नहीं देगा । अभ्यर्थियों को भर्ती एजेन्सी द्वारा संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में आवश्यक रूप से उपस्थित होना होगा और उसे अर्हित करना होगा और सुसंगत सेवा नियमों में अधिकथित अन्य कसौटी भी पूर्ण करनी होगी । Rajasthan CET Exam Graduation Level में सम्मिलित सेवाओं के पदों पर भर्ती के लिये अलग से भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जायेगा , जिसमें अभ्यर्थियों का चयन श्रेणीवार रिक्त पदों के अनुसार वरियता के आधार पर किया जायेगा । मुख्य भर्ती परीक्षा का आयोजन एवं भर्ती की कार्यवाही उस सेवा के सेवा नियमों के अनुसार की जावेगी । 

    2. समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर ) वर्ष में कम से कम बार आयोजित की जायेगी । समान पात्रता परीक्षा का स्कोर परिणाम की दिनांक से एक वर्ष के लिये मान्य होगा । 


    3. बोर्ड द्वारा उन समस्त अभ्यर्थियों के अंक जो समान पात्रता परीक्षा में उपस्थित हुये है प्रकाशित किया जायेगा । 


    4. Rajasthan CET Exam Graduation Level में उपस्थित होने के प्रयासों की संख्या के संबंध में कोई निर्बंधन नहीं होगें । अभ्यर्थियों के पास समान पात्रता परीक्षा में अपना स्कोर सुधारने का अवसर होगा किसी अभ्यर्थी का Rajasthan CET Exam Graduation Level में सम्मिलित पदों के लिये आने वाली परीक्षा से पूर्व का सर्वोत्तम उपलब्ध स्कोर मान्य होगा ।


    5.  Rajasthan CET Exam Graduation Level में उल्लेखित अधीनस्थ और लिपिकवर्गीय सेवाओं के पदों पर सीधी भर्ती को शासित करने वाले किसी नियम में अंतर्विष्ट किसी बात के होते हुए भी कोई भी व्यक्ति समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर ) में उल्लिखित पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने का पात्र नहीं होगा यदि वह सीईटी में इतने न्यूनतम अंक जो भर्ती एजेंसी द्वारा अवधारित किये जायें , प्राप्त करने में असफल रहता है । न्यूनतम अंक अवधारित करते समय भर्ती एजेंसी यह विचार करेगी कि समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर ) में उल्लिखित पद पर विज्ञापित रिक्तियों की कुल संख्या के पंद्रह गुना अभ्यर्थी इस प्रकार विज्ञापित रिक्तियों के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे किन्तु , उक्त श्रृंखला में उन समस्त अभ्यर्थी को जो वही अंक अर्जित करते है जो भर्ती एजेंसी द्वारा किसी निम्नतर श्रृंखला के लिए नियत किये जायें , समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर ) में उल्लिखित पदों पर चयन के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में प्रवेश दिया जायेगा । परन्तु यदि भर्ती एजेंसी की यह राय हो कि , समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर ) में उल्लिखित पद पर भर्ती के लिए संचालित लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने के साधारण मानक के आधार पर आरक्षित प्रवर्ग वाले अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या उपलब्ध नहीं है तो , भर्ती एजेंसी द्वारा ऐसे आरक्षित प्रवर्ग वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश देने के लिए शिथिल मानक लागू किया जा सकेगा ताकि उस प्रवर्ग में के अभ्यर्थियों की पर्याप्त संख्या लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने के लिए उपलब्ध हो । इस प्रयोजन के लिए रिक्तियों की कुल अनुमानित संख्या के पंद्रह गुना की विचार की संख्या सीमा शिथिल मानी जायेगी । तथापि लिखित परीक्षा या साक्षात्कार या दोनों में उपस्थित होने के लिए इस प्रकार अतिरिक्त रूप से अर्हित अभ्यर्थी केवल उनके प्रवर्गों के लिए आरक्षित पदों पर चयन के लिए पात्र होंगे । 



    6.  Rajasthan CET Exam Graduation Level में उल्लेखित किसी पद पर भर्ती के लिये , शैक्षणिक अर्हता , आयु अनुभव आदि ऐसी होगी जो उस पद पर भर्ती को शासित करने वाले सुसंगत सेवा नियमों में यथा विहित है । 



    7. समान पात्रता परीक्षा ( स्नातक स्तर ) में उपस्थित होने से पूर्व अभ्यर्थी द्वारा स्वयं यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वह Rajasthan CET Exam Graduation Level में सम्मिलित किसी पद हेतु आयु , शैक्षणिक अर्हताओं आदि , यदि कोई हो , के संबंध में शर्ते पूर्ण करता / करती है । समान पात्रता परीक्षा के लिये अनुज्ञात किया जाना अभ्यर्थी को पात्रता की उपधारणा मान्यता का पात्र नहीं बनायेगा ।


    rajasthan cet cut off 2023


     

    RAJASTHAN CET EXAM SYLLABUS :- DOWNLOAD 

    RAS MAINS SYLLABUS :- DOWNLOAD

    RAS PRE SYLLABUS :- DOWNLOAD

    LDC SYLLABUS :- DOWNLOAD

    CET IMPORTANT TOPIC :- DOWNLOAD

    RO & EO SYLLABUS :- DOWNLOAD

    BSTC SYLLABUS :- DOWNLOAD


    FAQ :- 

    Rajasthan Cet Graduation Level Cut Off,cet Cut Off,समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर कट ऑफ,सीईटी कट ऑफ,comman Eligibility Test Rajasthan Staff Selection Board Cut Off,rsmssb Cet Cut Off, Rajasthan Cet Cut Off | Rajasthan Cet Graduation Level Cut Off 2023, Rajasthan Cet Graduate Level Cut Off 2023, Check Rajasthan Cet Graduate Level Cut Off Marks 2023, Rajasthan Cet Graduate Level Cut Off Marks 2023 Kab Jari Hogi, Rajasthan Cet Graduate Level Cut Off Marks 2023 Release Date, How To Check Rajasthan Cet Graduation Level Cut Off Marks 2023, Rajasthan Cet Exam Cut Off Marks 2023 Kaise Check Kare, Rajasthan Cet Graduation Level Cut Off Marks 2023 Category Wise,राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड सीईटी एग्जाम कट ऑफ,rsmssb सीईटी कट ऑफ,cet Answer Key, Rajasthan Cet Answer Key, Rajasthan Cet Graduation Level Answer Key, Rajasthan Cet Exam Cut Off, Rajasthan Comman Eligibility Test Cut Off, Cet Cut Off 2023 Rajasthan,




    RPSC & RSMSSB & OTHER भर्ती संबंधित न्यूज़ सबसे पहले पाएं,नोट्स डाउनलोड करें,फ्री में क्विज दें नीचे दिए गए टेलीग्राम को ज्वाइन करें :- JOIN NOW


    यह वेबसाइट PadhaiLikhai.online सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण हैं,जुड़े रहें 


                                धन्यवाद!