Type Here to Get Search Results !

Rajasthan Budget 2023 Live Updates & Highlights: अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा |

Rajasthan Budget 2023 Live Updates & Highlights: अशोक गहलोत ने की बड़ी घोषणा |



    RAJASTHAN BUDGET 2023 OFFICIAL PDF DOWNLOAD 










    Rajasthan Budget 2023 Live Highlights PDF 


    -हाई एंड रिसर्च के लिए जयपुर में एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलॉजी 300 करोड़ रुपए की लागत से बनाने की घोषणा

    -ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम स्कूली बच्चों के लिए लागू की जाएगी। 50 किलोमीटर से बढ़ाकर 75 किलोमीटर यात्रा हो सकेगी रोजाना

    -राजस्थान चिरंजीवी योजना के तहत बीमा में 10 लाख की सीमा को बढ़ाकर 25 लाख की घोषणा
    -बालोतरा में यूनानी कॉलेज खोला जाएगा

    -झुंझुनू में आयुर्वेदिक चिकित्सालय खोला जाएगा

    -मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी जोधपुर

    -प्रतापगढ़, जालौर और राजसमंद में मेडिकल कॉलेज की घोषणा

    -सेंटर एक्सिलेंट पंचकर्मा चाकसू (जयपुर) में खोला जाएगा

    -जयपुर में 300 करोड़ की लागत से खुलेगा एपीजे अब्दुल कलाम इंस्टिट्यूट ऑफ बायोटेक्नोलोजी

    -आगामी वर्ष से मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना लागू होगी। 1 करोड़ 4 लाख परिवारों को मिलेगी निःशुल्क बिजली

    -घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट प्रतिमाह निःशुल्क बिजली की घोषणा
    -एक करोड़ एनएफएसए परिवारों के लिए प्रतिमाह मुख्यमंत्री निशुल्क अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना होगी शुरू। इस पैकेट में एक-एक किलो दाल, चीनी, नमक, एक लीटर खाद्य तेल तथा मसाले उपलब्ध कराए जाएंगे। जिस पर 3000 करोड़ रुपये का खर्च वहन करेगी राज्य सरकार।

    -छात्राओं के साथ-साथ अब छात्रों को भी आरटीई के तहत कक्षा 1 से 12 तक की निःशुल्क शिक्षा की घोषणा

    -प्रदेश में खनन के क्षेत्र में अपार संभावनाओं को देखते हुए कोटा संभाग में स्थापित होगी माइनिंग यूनिवर्सिटी

    -उच्च शिक्षा में गुणवत्ता के लिए जयपुर में फैकल्टी डेवलपमेंट एकेडमी स्थापित होगी।
    -बायोटेक्नोलॉजी पॉलिसी- 2023 लाने की घोषणा

    -शहरी ओलिंपिक के लिए 250 करोड़ खर्च होंगे।

    -हर संभाग मुख्यालय पर सलीम दुर्रानी स्पोर्ट्स बोर्डिंग स्कूल खुलेंगे।

    -कलाकारों, आर्टिजन और क्राफ्टमैन को औजार खरीदने के लिए पांच हजार रुपए की सहायता दी जाएगी।

    -मेजर ध्यानचंद स्टेडियम योजना के तहत स्टेडियम निर्माण पर मैचिंग ग्रांट की सीमा बढ़ाकर 1 करोड़ रुपये की।

    -कालीबाई भील तथा देवनारायण योजना के तहत बालिकाओं को दी जाने वाली स्कूटियों की संख्या 20 हजार से बढ़ाकर 30 हजार की। बालिकाओं को इलेक्ट्रिक स्कूटी दिए जाने का विकल्प भी होगा उपलब्ध
    -75 करोड़ की लागत से जिला स्तरीय युवा महोत्सव होंगे आयोजित

    -जोधपुर, उदयपुर और कोटा में 10-10 करोड़ की लागत से प्लेनेटेरियम का निर्माण
    आरयूएचएस के अधीन पोस्ट कोविड रिहेबिलिटेशन सेंटर होगा शुरू

    -शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खुलेंगे एक-एक हजार और महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल

    -जोधपुर में स्थापित होगी मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी, 500 करोड़ रुपये होंगे व्यय।

    -खेल प्रशिक्षक (कोच) के 100 पद होंगे सृजित

    -राजसीको द्वारा जयपुर में विश्वकर्मा एमएसएमई टावर विकसित किया जाएगा।
    -मुख्यमंत्री बालगोपाल योजना में अब सप्ताह में प्रतिदिन दूध दिए जाने की घोषणा की गई।

    15वीं राजस्थान विधान सभा के अष्टम् सत्र की बैठक दिनांक 10 फरवरी 2023 का सीधा प्रसारण



    राजस्थान का बजट नीचे दिए

    विडियो में ↓